उज्जैन। अजाक्स कार्यालय पर संत गाडगे जयंती मनाई। जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा ने बताया कि संत गाडगे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संत गाडगे बाबाजी का संदेश है कि गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करो। प्यासे को पानी पिलाओ। दु:खी और निराश लोगों को हिम्मत दो। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर संविधान की शपथ दिलाई गई। पखवाड़े के संबंध में चर्चा की गई। अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र संघ का गठन कर नियुक्ति आदेश दिए। डाॅ केसी परमार, टीके मालवीय, रमेशचंद्र चांगेसिया, विक्रमसिंह परमार, पीरुलाल मालवीय का साफा बांधकर एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।