भोपाल। बड़े उद्योगपतियों को छोटी इकाइयों की आवश्यकता होती है। इस जरूरत को अवसर में बदलने और बड़े निवेशकों को सहयोग देने के लिए डिक्की (दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) पूरी तरह से तैयार है। डिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि संगठन एससी-एसटी उद्यमियों को विशेष अनुदान और सब्सिडी उपलब्ध करवा रहा है। डिक्की ने एससी-एसटी उद्यमियों को वित्तीय सहायता के लिए सिडबी, एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू किए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से डिक्की एंकर यूनिट डेवेलपमेंट की अवधारणा को लागू करेगा।