उज्जैन। भागवत धर्म सेवा न्यास ने गजानन मंदिर सेठी नगर में गजानन प्रकट दिन व दास नवमीउत्सव धूमधाम मनाया। डॉ. मुकुंद गोखले व हर्षवर्धन गोरे ने बताया कि दास नवमी पर सुबह काकड़ आरती, मनो बोध व दासबोध का वाचन किया। सुबह 11ः30 बजे महाआरती हुई व दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद दी।