उज्जैन। आगर मालवा में राजपूत सरदार विपिनसिंह चौहान ने सिविल सर्जन डॉ.शशांक सक्सेना की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। अभा क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आईजीपी उमेश जोगा के नाम ज्ञापन एआईजी पार्वती कनेश को दिया गया। अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह बैस के अनुसार जिला चिकित्सालय आगर मालवा के सिविल सर्जन डॉ.शशांक सक्सेना ने विपिनसिंह चौहान को लंबे समय से प्रताड़ित किया। बैस ने एआईजी पार्वती कनेश को बताया कि विपिनसिंह की पत्नी एकता चौहान का पार्किंग ठेका अक्टूबर 24 में होने व राशि जमा कराने के बावजूद डॉ.सक्सेना ने अनुबंध किया और न ही पार्किंग हेंडओवर की। इस मामले में अब तक पुलिस उज्जैन ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। इन्हीं मांगों को लेकर आईजी के नाम ज्ञापन देकर स्पष्ट जांच कर कार्रवाई की मांग पीड़ित पक्ष की ओर से की गई है।