फोटो –
उज्जैन। स्पीक मैके में कोलकता की कंनकना सिंह सोमवार से शासकीय विद्यालयों में नृत्य प्रस्तुति देगी। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कंनकना मणिपुरी नृत्य की परंपरा के प्रति आकर्षित करने के लिए सोमवार से पांच दिन तक अपने नृत्य की प्रस्तुति देगी।