उज्जैन। आयुष योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निवेदन किया है कि प्रदेश में योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को संविदा कर्मचारी बनाए। संगठन अध्यक्ष बीएल धारीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना में आयुष औषधालयों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा आयुष चिकित्सालयों को योग वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना के तहत योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को देश-भर में नियुक्ति दी गई है। इस योजना को लागू करते हुए मध्यप्रदेश में भी योग प्रशिक्षक एवं योग सहायकों की नियुक्ति की गई परंतु प्रदेश में इस नियुक्ति को आउटसोर्स, ठेका व्यवस्था से नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ में योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों की संविदा कर्मचारी के रूप में सीधी भर्ती की गई है।