उज्जैन। स्वर-मराठी 22 फरवरी की शाम 7.30 बजे कालिदास संकुल हॉल में खय्याम के गीतों पर आधारित संगीत कार्यक्रम करेगी। सूर्यकांत बरहानपुरकर ने बताया कि खय्याम के गीतों पर आधारित यह पहला कार्यक्रम हैं। अतिथि डॉ गोविंद गंधे होंगे। विशेष अतिथि दिवाकर नातू होंगे। संयोजक चंद्रकांत नामजोशी ने बताया कि संचालन नितिन पोल और वर्षा कमलाकर करेंगे। इस अवसर पर इंदौर के प्रकाश शुजालपुरकर और उज्जैन के हेमंत चरेगांवकर को कला सम्मान देंगे।