उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद 24 फरवरी को मनीष सिंह चौहान की अगुवाई में व मुरली निगम के नेतृत्व में नाबालिग बच्चों की खतना व इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर करने वाली मां और उसके प्रेमी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। रानी पिता मुशर्रफ बेग ने 20 मई 2007 को राजकुमार पिता अशोक झंझोट के साथ शादी की थी। शादी के बाद एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम प्रिंस रखा गया। कुछ दिन साथ में रहने के बाद रानी राजकुमार झंझोट को छोड़ने के बाद अन्य मुस्लिम युवा के साथ रह रही है। दोनों ने निकाह कर लिया है। रानी और उसके प्रेमी ने मिलकर राजकुमार झंझोट और रानी के पुत्र को इस्लामी जिहादी बनाने की नीयत से पिता की इच्छा के बगैर खतना कर दी। उसको इस्लामी धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया गया। संगठन द्वारा उज्जैन आईजी से मांग की जाएगी की पुलिस थाना प्रभारी मंदसौर रानी बेग पति राजकुमार झंझोट व उसके प्रेमी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज करे।