उज्जैन। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और उसमें आवश्यक सुधार के लिए निगम आयुक्त आशीष पाठक साइकल पर सवार होकर निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जोन 5 में वार्डों का भ्रमण किया। जोन कार्यालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्गाे पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों पर आवारा मवेशी ना दिखें। जोन कार्यालय ने परिसर में गंदगी एवं कचरा पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 5 महेश झांझोट को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सुनील चावंड एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।