उज्जैन। सद्गुरू कबीर स्मारक सेवा समिति लुनियाखेड़ी और अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम 21 फरवरी को शाम 6 बजे से कबीर महोत्सव मनाएगा एवं मालवा कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा निकालेगा। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि देश विदेश के अनेक कबीर पंथियों के साथ कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलादसिंह टीपानिया के नेतृत्व में आमंत्रित कलाकार लक्ष्मणदास, नेताईचंद्र, डॉ रुचा जाजू, शांति प्रिया, साई राज बाबू, गुरु प्रियाआत्रेय, थाने खान एवं साथी आदि भाग लेंगे।