उज्जैन। कहार समाज के चुनाव हुए। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत चंदेरी मौजूद थे। प्रत्याशी शंकर चौहान एवं अनिल कहारआमने सामने रहे। शंकर चौहान को 112 मत एवं अनिल कहार को 103 मिले। 4 मत नोटा को प्राप्त हुए। शंकर चौहान ने 9 मतों से विजय हासिल की। जितेंद्र कहार, हरि कहार, हेमंत कहार, लीलाधर कहार, हेमराज कहार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *