उज्जैन । एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रलायता भोजा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन हुआ। बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मुख्य अतिथि करुणा शितोले ने दिए। अध्यक्षता बनेसिंह पाठक ने की। विशेष अतिथि छवि कदम, माना शिंदे, हेमा यादव उपस्थित थी। इस अवसर पर शिक्षक रेवाशंकर जोशी, विनोद कुमार जैन, बृजभूषण बहल, संतोष कुमार चौहान, सरिता जोशी एवं पिंकी मरमट उपस्थित थी। संचालन विनोद जैन ने किया। आभार बनेसिंह पाठक ने माना ।