उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से लखनऊ बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन द्वारा 14 फेडरेशन कप सीनियर बॉडी बिल्डिंग, मेंस फिजिक, वूमेनस मॉडल फिजिक चैंपियनशिप होगी। 22 एवं 23 फरवरी 2025 को लखनऊ में यह होगी। उक्त स्पर्धा में मध्यप्रदेश बॉडीबिल्डिंग का 20 सदस्यीय दल भाग लेगा। जितेंद्र सिंह कुशवाह रहेंगे। प्रबंधक प्रेम सिंह यादव रहेंगे। निर्णायक अतिन तिवारी एवं शैलेंद्र व्यास विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं।