उज्जैन। छत्रपति शिवाजी जयंती पर कोयला फाटक पर नगर निगम मुख्यालय में स्थित प्रतिमा पर शिवसैनिकों ने दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया। उनके जयकारे लगाए। इस अवसर पर शिवसेना के दिनेश प्रजापति, सुरेश प्रजापति, जयेश माथुर, हितेशराज चौहान, लोकेश प्रजापति, धीरज ठाकुर, हर्षित पटेल, रवि गेहलोत, अनिल हिरवे, धर्मेन्द्र आमोलिया, मनीष मालवीय, जितेन्द्र पोरवाल, मनीष भदौरिया आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।