उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मल्लखंब सेंटर के खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते। प्रणव कोरी ने 2 स्वर्ण, जैसिका प्रजापति ने 2 स्वर्ण एवं अंजली यादव ने 1 स्वर्ण तथा यतिन कोरी ने भी अपनी टीम के साथ 1 स्वर्ण पदक अर्जित किया। खिलाड़ियों ने प्रदेश एवं उज्जैन का नाम गौरान्वित किया। खेल संचालक रवि गुप्ता, सहायक संचालक बीएस यादव एवं जिला खेल प्रमुख एसपी प्रदीप शर्मा तथा जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने विश्वामित्र अवार्डी मल्लखंब कोच मोहलाल बंबोरिया एवं खिलाड़ियों को बधाई दी व सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से साथी कोच राहुल बारोड़, नरेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र गर्ग, राखी चौहान, सुनिता यादव, वैष्णवी कहार उपस्थित थे।