उज्जैन। रेलवे सुरक्षा बाल की इंटेलिजेंस शाखा के एएसआई मनोज बोराशी की सूझ बूझ से बालिका को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के इंटेलिजेंस ब्रांच ने चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य संदीप सिसोदिया को बताया। जबलपुर के रैन बसेरा से 12 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर कर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लाया गया है। संदीप सिसोदिया ने रेलवे स्टेशन परिसर पर पुलिस मित्र नैतिक सोशल वेलफेयर सोसायटी की सदस्य माया मारोठिया को बालिका की जानकारी दी। बालिका की जानकारी को गुप्त रखते हुए बालिका को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाया गया।