उज्जैन। लेखक संतोष सुपेकर को उनके लघुकथा संग्रह अपकेंद्रीय बल के लिए हैदराबाद में आचार्य कृष्ण दत्त लघुकथा लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया। सरल काव्यांजलि के राजेंद्र देवधरे दर्पण ने बताया कि अतिथि आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विश्वजीत सपन, अरुण कमल, डॉ. अहिल्या मिश्रा, प्रदीप दत्त तथा डॉ. सुरभि दत्त ने सुपेकर को सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने कविता पाठ भी किया।