उज्जैन। रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कंयुनिटी हॉल पर ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल शाखा ने स्थापना दिवस मनाया। पवन चौहान ने बताया स्थापना दिवस पर पहले ध्वजारोहण किया। संगठन द्वारा अभी तक जो कार्य किया गया है वह सभी को बताया गया। इस मौके पर सदस्यों और उनके परिजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।अध्यक्षता शंभू शरण ने की।आभार पवन चौहान ने माना। इस मौके पर अजमेर सिंह धाकड़, संजय कुमार, कपिल शर्मा, गौतम कुमार, अनुराग सिंह, शैलेश मिश्रा, प्रेम नारायण, जेके साहू, सुरजीत सिंह, सूर्यज्ञान मीणा, तारा चंद मीणा आदि उपस्थित थे।