उज्जैन। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग शिक्षक पद्मश्री डाॅ. एचआर नागेंद्र ने रात में विश्राम के बाद अंकित ग्राम आश्रम में हो रही सेवा कार्यों को सराहा। यहां निवासरत 11 सौ से अधिक पारिवारिक सदस्यों के स्वस्थ जीवन की कामना की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल के साथ अंकित ग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचरोपेथी केंद्र को नया देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कांता भाभी, मोनिका व गोरी दीदी ने मंगल तिलक, दुपट्टा एवं मालवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ. मोहन किशोर उपस्थित थे।