उज्जैन। संस्कार भारती तथा ललित कला अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय का महर्षि भरतमुनि महोत्सव हुआ। जानकारी देते हुए संस्कार भारती के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। मुख्य अतिथि श्रीपाद जोशी, विशेष अतिथि राजेश कुशवाह, डॉ. गोविंद गंधे, वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश दवे, डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डाॅ. जगदीश शर्मा थे। संस्कार भारती की परंपरा अनुसार खुशी लोधी, सूरज और सत्यम चकरावदिया ने ध्येय गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत संजय शर्मा, योगेंद्र पिपलोनिया, सुंदरलाल मालवीय, माधव तिवारी, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी आदि ने किया। संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया। आभार माधव तिवारी ने माना।