उज्जैन। माधव कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव आनंदम् का 8 फ़रवरी दोपहर 12 बजे पद्मश्री रमेश परमार और पद्मश्री शांति परमार उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो अर्पण भारद्वाज एवं सारस्वत अतिथि बुद्ध सिंह सेंगर रहेंगे। महाविद्यालय में जनजातीय नायकों की गौरव गाथाएं विषय पर प्रदर्शनी लगेगी। विद्यार्थियों की खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां होगी।जानकारी छात्र संघ प्रभारी डॉ जफर महमूद ने बताया कि समापन समारोह 19 फ़रवरी को होगा।