उज्जैन। विकी कौशल की फिल्म छावा को टेक्जोसी फ्री करने की मांग की। यह संभाजी पर आधारित है। फिल्म को सनातनी सेना ने टेक्स फ्री करने की मांग की हे। सेना के प्रमुख शैलेद्र यादव और निलेश कोशिशा ने बताया कि इस देश में कई महान योद्धा पैदा हुए जिन्होंने अपने देश, धर्म पर प्राण न्योछावर कर दिए। ऐसे ही वीर शिवाजी के पुत्र संभाजी महाराज है। उनके जीवन पर आधारित फिल्म है। छत्रपति संभाजी महाराज को लगातार 40 दिन तक क्रूर शासक औरंगजेब ने यातना दी और उनसे कहा कि स्वराज्य का सपना छोड़ दे, परंतु संभाजी ने अपने धर्म को नहीं छोड़ा। सनातन सेना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से इस फिल्म को टेक्स फ्री करने की मांग करती है। जानकारी राजेश सोलंकी ने दी।