उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर शीतकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर सत्र का समापन हुआ। बास्केटबॉल के वरिष्ठ विजय बाली व ओम सारवान ने बताया कि शिविर के माध्यम से खिलाड़ी कई नई खेल तकनीकियों से अवगत हुए। दर्शन ठाकुर ने खिलाड़ियों के बेहतर फिटनेस के लिए आधुनिक उपकरण भी दिए। सुनीता यादव, दर्शन ठाकुर, हर्षिता राय (मोना), रिया करड़वाल, धवल कुमार ने टिप्स दी।