उज्जैन। रामघाट गंधर्व घाट स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर पर आज से शिवनवरात्र उत्सव होगा। शासकीय पुजारी पूजा अम्रतेष त्रिवेदी के अनुसार कामेश्वर महादेव मंदिर पर शिव नवरात्र उत्सव में प्रतिदिन अलग अलग चित्ताकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। शिव महिम्न स्त्रोत के पाठ के साथ ही रूद्राभिषेक भीहोगा। महाशिवरात्रि पर चार प्रहर का पूजन होगा। अगले दिन सेहरा श्रृंगार किया जाएगा।