उज्जैन। शिप्रा की हालत दयनीय है। गंदगी फैली हुई है। शिवसेनाने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था लेकिन शासन प्रशासन ने नजर अंदाजकर दिया। आज भी शिप्रा की हालत जैसी की तैसी है। यदि हालात जल्द नहीं सुधरे तो शिव सेना सड़कों पर उतरेगी। उक्त चेतावनी शिवसेना के मध्यप्रदेश कार्यकारी प्रमुख आईटी सेल नाहरसिंह गौड़ ने दी। जिला प्रमुख चरित्र शर्मा ने बताया कि गौड़ ने नगर और शिप्रा के घाटों का दौरा किया। शर्मा ने कहा कि 2028 में कुंभ आने वाला है। प्रयागराज में कई व्यवस्थाएं होने के बावजूद व्यवस्था बिगड़ गई तो उज्जैन में तो कोई व्यवस्था ही नहीं दिख रही। मार्गों पर अतिक्रमण हो रहा है। गोपाल मंदिर, महाकाल, रामघाट, सब्जी मंडी में चौड़ीकरण होना चाहिए। वहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिवसेना की मांगों का यदि निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। अर्जुन शर्मा, लखन चौहान, विशाल सोनी आदि मौजूद थे।