उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघ का बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों एवं सचिवों का तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण हुआ। समापन पर सहकारिता आयुक्त श्री के पाटणकर की मजूदगी में हुआ।। मुख्य वक्ता केएल राठौर, दिलीप मरमट, चंद्रशेखर बैरागी एवं उमेश बामनिया आदि थे। शांतिलाल चौहान एवं संतोष सकलिया विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के पाटनकर ने प्रशिक्षार्थियों को उनकी संस्था की निधियां बढ़ाने पर जोर दिया।