उज्जैन। गर्भवती पंजीयन के मामले में लक्ष्य पूर्ति नहीं हुई। उठाये गये प्रभावी कदमों पर पुनर्विचार कर शिथिलता प्रदान करने की मांग को लेकर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को ज्ञापन दिया। सीएमएचओ द्वारा समीक्षा बैठक में गर्भवती पंजीयन के मामले में समीक्षा की गई। तत्काल प्रभाव से 7 एनएनएम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने उक्त बैठक में आवश्यक बिन्दुओं की अनदेखी कर जो निर्णय पारित किया गया उस पर आपत्ति जताई। कहा कि जहां तक लक्ष्य पूर्ति का सवाल है शहरी क्षेत्र में शिक्षा के अधिक प्रचार प्रसार के कारण गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में स्वतः कमी आ गई है। सीएमएचओ ने संघ की बातें संवेदनशीलता से सुनी। कर्मचारी हित में दोनों आदेशों पर शिथिलता बरतते हुए 25 फरवरी तक मामले का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *