उज्जैन। नगर निगम द्वारा संचालित निगम मुख्यालय के पीछे स्थित ओलंपिक साइज के स्वीमिंग पूल का शुभारंभ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने किया। स्विमिंग पूल का शुल्क प्रतिमाह 2,500 रु., 3 माह का 5,500 रु., 6 महीने का 9 हजार रु., फैमिली प्लान 18,हजार रु. एवं प्रतिदिन का शुल्क 150 रु. निर्धारित किया गया है।