उज्जैन। सीए ब्रांच ने बैंक ऑडिट सेमिनार को होस्ट किया। सीए अकृत जैन ने बताया कि बैंकों का वार्षिक ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स करते हैं। इसके लिए सीए को आरबीआई के सर्कुलर्स का ज्ञान होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सेमिनार किया गया। वडोदरा से सीए नयन कोठारी एवं इंदौर ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए समकित भंडारी ने सीए का मार्गदर्शन किया। चेयरमैन सीए ओपी तोतला थे। स्वागत भाषण सीए अनीश चौधरी ने दिया। अतिथियों का स्वागत सीए मनीष राठी एवं आतुश जैन ने किया। आभार सीए रितेश तलरेजा ने माना। संचालन सीए आस्था जैन ने किया। जानकारी हसन चोबारावाला ने दी।