उज्जैन।शासकीय शालिग्राम तोमर उमावि में प्रवेश उत्सव मनाया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुस्तक दी। नर्सरी से लेकर 12वीं तक का प्रवेश विद्यालय में दिया जा रहा है। जिले का एकमात्र स्कूल है, जहां पर आईपी विषय पढ़ाया जाता है। कक्षा 9वी से इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम दोनों ही माध्यम में छात्रों के लिए प्रवेश चालू है। जानकारी शाला मीडिया प्रभारी डॉ. मनीष राठौर और वंदना घाटे ने दी।