उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार प्रत्येक वार्ड में जल कार्य विभाग प्याऊ का संचालन करेगा। शुरुआत जोन स्तर से होगी। कुएं, बावड़ियों एवं जलाशयों की सफाई की जाएगी एवं जिन क्षेत्रों में आवासीय भवनों द्वारा कमर्शियल रूप से जल का उपयोग किया जा रहा है उनसे कमर्शियल की दर से जलकर वसूला जाएगा। उक्त निर्देश जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा ने अधिकारियों को दिए। शर्मा ने कहा पेयजल व्यवस्था पर विभाग के अधिकारी नियंत्रण रखेंगे। हैंडपंप, बोरिंग की मोटर का संधारण किया जाए, पानी की टंकियां क्षमता के साथ भरी जाए, जल प्रदाय के समय विभाग के अधिकारी वार्डों में भ्रमण करें। लाइन क्षतिग्रस्त या लीकेज हो उसका संधारण एवं पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री केदार खत्री, सहायक यंत्री शिवम दुबे, वैभव भावसार, दीपेश वास्पत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *