उज्जैन। उद्यानों में पालतू श्वानों को घुमाने पर मालिक पर चालान होगा। उद्यानो में बुजुर्ग, महिलाऐं, बच्चे सुबह-शाम भ्रमण एवं योग करते है। उन्हे श्वानों के घुमने व गंदगी करवाने से परेशानियां होती है। आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार उपायुक्त उद्यान योगेंद्र पटेल ने आदेश जारी किया। स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, उद्यानों के उपयंत्री एवं प्रभारी दरोगाओं को उद्यानों का निरीक्षण करने तथा उद्यानों में श्वानों को घुमाते पाए जाने पर मालिक पर चालानी कार्यवाही करने को कहा है।