उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में मदिरा की बिक्री पर रोक सरकार ने लगा दी है। कलाली हटने से जनता खुश तो है लेकिन स्वर्णिम भारत मंच ने असंतुष्टि जताई है। मंच ने मांग की है कि जब संत प्रतीतराम रामस्नेही के समय से ही मांस मदिरा के विक्रय पर रोक लगाने की मांग उठती आ रही है तो केवल मदिरा पर ही पाबंदी क्यों? मांस विक्रय और कत्लखानों को हटाने का आदेश क्यों नहीं दिया। प्रदेश के मुखिया नगर से हैं फिर भी मांस विक्रय एवं कत्लखाने पर रोक नहीं लग पाई है। मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंच की मांग को पूरा करें।