उज्जैन। जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन एवं लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि टायटस 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। सम्मान समारोह 1 अप्रैल को चरक हॉस्पिटल में किया गया। इस मौके पर संजय सिसोदिया, केएस परमार, संजय पुरैया के नेतृत्व में डॉ. अजय कुमार दिवाकर की अध्यक्षता में व मनोहर गिरी, संगीता शर्मा, गुलशन मंसूरी, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज मोरटे की उपस्थिति में उन्हे बधाई दी। डॉ सुरभि एवं डॉ चिन्मय चिंचोलीकर ने शशि टायटस के कार्यकाल की सराहना की। आभार प्रमोद सूर्यवंशी ने माना।