उज्जैन। मूल गोवंशीय नस्ल मालवी एवं भारतीय उन्नत नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना 2 से 8 अप्रैल के मध्य होगी। योजना में सभी वर्ग के पशु पालक, जिनके पास मालवी नस्ल की गाय, प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 4 लीटर अथवा उससे अधिक एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय जिसका प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 6 लीटर अथवा उससे अधिक है, आवेदन कर सकते हैं। योजना में जिला स्तरीय पुरस्कार मालवी नस्ल की गाय एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय के लिए प्रथम पुरस्कार 51हजार रु., द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रु. एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रु. का है।