उज्जैन। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन महाअष्टमी पर नगर पूजा होगी। चौवीस खंबा स्थित माता महामाया और महालया माता को मदिरा का भोग लगेगा। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी नगर पूजा करेगा। पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने बताया कि प्राचीन समय से नगर पूजा होती आ रही है। यात्रा में बैंड बाजों के साथ भक्तगण माता के जयकारे लगाते चलते हैं। नगर पूजा में स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी सुमनआनंद गिरि सहित सभी अखाड़ों के संत-महंत, जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण शामिल होंगे।