उज्जैन। माधव सेवा न्यास के तत्वावधान में हृदय, हड्डी, फेफड़े, कैंसर, किडनी रोग निवारण के लिए स्वास्थ्य शिविर होगा। 6 अप्रैल रविवार को माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर महाकाल मैदान में शिविर होगा। शिविर में कैंसर रोगियों के लिए मैमोग्राफी और पेप स्मियर परीक्षण निःशुल्क होगा। स्त्री रोग, मुख व स्तन कैंसर आदि रोगियों का चेक अप वेन में 4 से 6 अप्रैल तक होगा। शहर में लगभग 20 स्थान पर पंजीयन किया जा रहा है। शिविर में डॉ. अनिल जैन, डॉ. राजन मोदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. कुणाल जैन, डॉ. जॉयल शाह, डॉ. राजेंद्र भुखर, डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. धीरज मरोठी जैन, डॉ. पार्थ पारिख, डॉ. मुमताज अली, डॉ. फेनिल दोशी, डॉ. जयकुमार मेहता, डॉ. भाविन वडोदरिया, तरंग पटेल, डॉ. ध्रुव पटेल, डॉ. राज मंडोट अपनी सेवाएं देंगें।