उज्जैन। लश्करी प्रजापति समाज का होली मिलन व सम्मान समारोह हुआ। अतिरिक्त अध्यक्ष गोकुल प्रजापति ने बताया कि होली मिलन समारोह, वरिष्ठ समाजसेवी व मातृशक्ति का सम्मान किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।महिला मंडल ने फूलपाती निकाली। मां यादें के चित्र पर माल्यार्पण व आरती की। अध्यक्षता राजेश प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि गेंदालाल भगत, लक्ष्मीनारायण मुन्ना भैया, रमेशचंद्र भगत, रामलाल, प्रहलाद, दूलीचंद्र, लता देवी प्रजापति थे।समाज के दान-दाताओं की राशि के पत्थर धर्मशाला हाल में लगवाए। संचालन गुलाब प्रजापति ने किया। आभार संदीप प्रजापति ने माना।