उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें यश यादव को सुयश मिला। यश ने अपने वर्ग में सर्वाधिक वजन उठाकर प्रथम स्थान पाया। टीम कोच व प्रबंधक प्रवेश यादव के अनुसार यश यादव 4 से 7 अप्रैल तक अंतर विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग महिला-पुरूष में सहभागिता करेंगे। यश के पिता अजय यादव पेशे से कृषक व समाजसेवी है।