उज्जैन। महावीर जैन स्थानकवासी न्यास सुभाष नगर की बाल संस्कार पाठशाला में ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर हुआ। 48 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने मिलकर लगभग 160 सामायिक की। शिक्षकों ने बच्चों को गोचरी, सचित-अचित, विनय विवेक, 9 पुण्य, धोवन पानी, लाइफ स्किल, स्मार्ट वर्क आदि के बारे में बताया गया। शिक्षक अर्चना बापना, ऋतु जैन, वर्षा सेठिया, हर्षिला सुराणा, हेमा दलाल, विनय कोठारी, प्रवीण चोरड़िया ओर यश जैन थे। प्रतिदिन ध्यान और प्रार्थना करवाई गई। समापन पर प्रियांशी बोथरा, मंजू राठौड़ और कल्पना सुराणा मुख्य अतिथि थे। संचालन अखिला जैन ने किया। आभार विनय कोठारी ने माना।