उज्जैन। करपात्री कल्याण आश्रम बड़वाह एवं विक्रमादित्य नवसंवत् धर्म ध्वजा समिति ने गुड़ी पडवा को सुबह 9 बजे छत्री चौक पर महात्माओं से ध्वज पूजा करा चल समारोह निकाला। चल समारोह का विक्रमादित्य टीले पर समापन हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी , महामण्डलेश्वर महंत ज्ञानदास, महामण्डलेश्वर भागवतानंद गिरी, महामण्डलेश्वर स्वामी रामकृष्णनंद गिरी, पं. गिरिश शर्मा की अगुवाई में ध्वज यात्रा निकली। ब्राह्मण बटुक, जय भवानी ग्रुप सांवेर की तलवार भाल से खेलती हुई कन्याएं, बंगाली समाज की शंख ध्वनि करती हुई माताएं बहने, शौर्य प्रदर्शन करते पुरुषोत्तम तिवारी के अखाड़ों की बच्चियां, बच्चे व युवा इन सभी का उत्साहवर्धन करते हुए ढोल ताशे और बैंड बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि दीपक व्यास, विधायक महेश परमार, मुकेश भाटी, रवि राय, पार्षद गण, हिन्दू संगठन, भारत विकास परिषद, युवा मंच, शयन आरती भक्त मंडल के नागरिक उपस्थित थे। चल समारोह का स्वरूप पेशवाई सा दिखाई दिया। ध्वजारोहण के बाद डॉ. कल्याणी चेतन्य की पादुका पूजन गादिपति सच्चिदानंद एवं समिति के सदस्यों ने की। फूलचंद जरिया, श्याम जायसवाल, महेश तिलक सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु मौजूद थे।