उज्जैन। भगवान महावीर स्वामी इस भूमि पर स्वयं तपस्या करने पधारे थे। उन्होंने यहाँ तपस्या की। यह वह भूमि उज्जैन है। मैं स्वयं जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के वंश यदुवंश का हूं। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल बने हैं।
उक्त कथन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के शपथ अनुष्ठान पर्व ‘मैं से हम की यात्रा’ के शिरोमणि अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के शपथ समारोह में यह बात कही। शराब बंदी होगी उसमें से एक उज्जैन भी है। सभा का प्रारंभ नीता धवल, मोनिका जैन, संगीता जैन, प्रीति झांझरी और ललिता कासलीवाल के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण प्रदीप पांडया ने दिया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा मौजूद थे। मुख्य अतिथि स्नेहलता सोगानी थी। फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। स्वागत पुष्पा कासलीवाल, राकेश विनायका, अमित कासलीवाल, नितिन डोसी, प्रदीप झांझरी, नवीन जैन, दिलीप सोगानी आदि ने किया। 
स्वागत नृत्य सम्यक के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। पुष्पा कासलीवाल एवं राकेश विनायका ने भी संबोधित किया। प्रतिवेदन महासचिव विपुल बांझल ने प्रस्तुत किया। दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन अनिल जैन, मुकेश बाकलीवाल एवं राजेंद्र जैन ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जंबू जैन धवल एवं प्रदीप झांझरी ने बताया कि देशभर के 16 रीज़नों के 350 ग्रुपों की शाखाओं के 405 पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर मयूरी पाटनी, प्रियंका मोदी एवं उनकी टीम का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *