उज्जैन। गौतम जयंती गुड़ी पड़वा पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज उर्दूपुरा का ध्वज चलसमारोह निकाला। इस अवसर समाज की साधारण सभा की बैठक, वरिष्ठ समाजजनों, बच्चों का सम्मान व बालाजी महाराज की आरती की गई। उर्दूपुरा में समाज की धर्मशाला गौतम पैलेस पर बैंड, ढोल, डीजे व बग्घी के साथ ध्वज चल समारोह निकाला। माया त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, राजेंद्र तिवारी, बुद्धिप्रकाश शास्त्री, गोपाल जोशी आदि मौजूद थे। अतिथियों ने वरिष्ठ समाजजनों को सम्मानित किया। बच्चों को उपहार भेंट किए गए। स्वागत भाषण विजय शर्मा ने दिया। संचालन मुकेश बटवाल ने किया। स्वागत शशी जोशी, राजेश शर्मा, नीलेश शर्मा आदि ने किया। बालाजी की आरती की गई।