उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आज कालिदास अकादमी में अभा टेपा सम्मेलन होगा। हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी आकर्षण होंगे। टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने बताया कि 52वां टेपा सम्मेलन टेपोत्सव के रूप में होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, विक्रम विवि के कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, संजय अग्रवाल, मुकेश भाटी आदि को टेपा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।