उज्जैन। सनातन क्लब तथा वैदिक वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र ने एरीना ग्राउंड महानंदा नगर में सूर्य को अर्घ्य दिया। 11 वैदिक ब्राह्मणों ने वेद पाठ किया। संस्थापक करण परमार तथा वैदिक वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक आचार्य पं.राहुल भारद्वाज मौजूद थे। आनंद खींची, पार्षद निर्मला करण परमार, आशिमा गौरव सेंगर, रोहित वर्मा, राधे श्याम शर्मा, वीरेंद्र कावड़िया उपस्थित थे।