उज्जैन। स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में ओरल हेल्थ अवेयरनेस शिविर लगा। दंत विभाग की टीम से डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. प्रियंका नागर, डॉ. रुद्र कुमार गुप्ता और डॉ. संगिनी करजरे ने व्याइस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राकेश कुमार निमजे द्वारा किया गया। शालक्यतंत्र विशेषज्ञ डॉ. मुकेश गुप्ता ने शुरुआत की। डॉ. हेमंत मालवीय और डॉ. अनिल पांडेय ने आभार माना।