उज्जैन। अवंतिका महाकाल युवा तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष अजय जोशी कुंडवाला ने शनिश्चरी अमावस्या के दिन शिप्रा का 21 लीटर केसर दूध से अभिषेक किया। इस अवसर पर जीवाजीगंज मंडल अध्यक्ष रितेश जटिया, हेमंत वर्मा, सानू मेहता, संजय जोशी कुंड वाला गुरु, पुजारी महिपाल, रितेश पुजारी, आनंद पुजारी आदि मौजूद थे। गुड़ी पड़वा पर रामघाट पर सूर्य को अर्घ देकर नीम के जल देंगे। विशेष अतिथि स्वामी कमलेश, जगदीश पांचाल होंगे।