उज्जैन। बगलामुखी मंदिर धाम में शनिवार से सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरु हुआ। दत्त अखाड़ा घाट पर सुबह हिमाद्री स्नान की विधि की गई। भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ व 251 बटुक यह अनुष्ठान करेंगे। यह पांच दिन चलेगा। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान रविवार से निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा।