उज्जैन। मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन की अस्मिता-महिला बास्केटबॉल सिटी लीग का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने कहा- महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। नगर की 12 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। महिलाओं के उत्साह को देखते हुए खेलों में रुचि देखते हुए आगे इस तरह की और भी प्रतियोगिताएं अधिक से अधिक करवाने की शहर में आवश्यकता है। सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर खेली जा रही है। स्वागत भाषण मनीषा पंवार ने दिया। विशेष अतिथि पार्षद आशिमा गौरव सेंगर, मधुबाला राठौर, डा. किरण रमण सोलंकी, रविशा लढ्ढा का स्वागत प्रगति जैन, प्रियंका संत, समीक्षा भदौरिया, विनोद पांचाल, शरद वाघमरे आदि ने किया।