उज्जैन। राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन, विज्ञान उत्सव एवं 40वें मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान एवं कंप्यूटर संस्थान में हुआ। प्रदेश के 250 युवा शोधार्थियों ने शोध पत्र पढ़े। मप्र विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, विक्रम विश्वविद्यालय ने विज्ञान सम्मेलन किया। पैनल चर्चा के भी तीन सत्र संचालित किए।प्रारंभिक सत्र की थीम भारतीय ज्ञान-विज्ञान परंपरा एवं समग्र विकास थी। पैनल चर्चा में पद्मश्री डॉ जितेंद्र के बजाज, डॉ विवेकानंद पई, डॉ रविन्द्र कान्हैरे ने वक्तव्य दिया। इस सत्र के अंतिम वक्ता डॉ रमण सिंह सोलंकी-प्रभारी निदेशक महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ ने ग्राम डोंगला में काल गणना से संबंधित यंत्रों पर चर्चा की। अगले सत्र में डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ अनिल कोठारी, डॉ एन.पी. शुक्ला, डॉ विवस्वान ने अपने विचार साझा किए।